GDMIS, Celebrated World Earth Day With Students

सेव द अर्थ….कहीं पौधों को लगा तो कहीं रैली के माध्यम से बड़ों से पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुए बच्चे नजर आए। विश्व पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाई।

जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सेव अर्थ पर बैच बनाया और रैली निकाल इसे शहरवासियों को दिया। हाथ में पोस्टर बैनर ले बच्चे शहर की विभिन्न सड़कों पर निकले और पौधों को लगाया। अभियान में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए। इस नेतृत्व कर रहे प्राचार्य नीलम सिंह, शिक्षक हिमांशु राज, डॉ. मनीष, डॉ. वाईएन झा, आरके झा, ऑन मोहम्मद ने कहा कि इन बच्चों ने बड़ों को भी एक संदेश दिया है कि हर एक की जिम्मेवारी कैसे बनती है।